एटम बम के लिए भीख मांग रहे हैं जावेद मियांदाद

 10 May 2020  755

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भले ही दुनिया कोरोना वायरस के जानलेवा हमले लड़ और मर रही है. मगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. इस महामारी से दुनिया में करीब 2 लाख 80 हजार से अधिक व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 40 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. विश्व में सभी देश इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदादने पाकिस्तान के बाहर रहने वाले लोगों से मदद मांगी है और उन्होंने यह मदद कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के एटम बम बचाने के लिए लगाई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पाकिस्तान के ऊपर काफी कर्ज है और अगर पाकिस्तान आईएमएफ जैसे संस्थानों का कर्ज चुकाने में सफल नहीं हो पाया तो वो पाकिस्तान का एटम बम उनसे ले जाएंगे. जावेद मियांदाद ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं की मैंने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्‍तान में एक अकाउंट खुलवाया है. मैं आप लोगों से भीख मांगता हूं कि इसमें पैसा जमा करें, ताकि हमारे एटम बम को बचाया जा सके. अगर हमने आईएमएफ जैसे संगठनों का कर्ज नहीं लौटाया तो वे हमारे एटम बम ले जाएंगे. मैं जानता हूं कि अपने ही लोगों ने देश को लूटा हैं, अब समय आ गया है कि वे भीख देकर अपने पापों का प्रायश्चित करें. मेरा नया अकाउंट इंटरनेशनल है और मैं ही इसका इस्‍तेमाल करूंगा. हम कर्ज चुकाएंगे. लोग हर महीने इससे पैसा जमा कराएं. हमारे ऊपर पहले ही बहुत कर्ज है. अगर अब हम आईएमएफ से कर्ज लेने जाएंगे, तो वो हमसे पहले हमारे एटम बम मांगेंगे. इसे अगर हमें बचाना है तो पहले उनका पैसा वापस करना होगा. बता दें, पाकिस्तान में इस समय कोरोना वायरस के 29,465 मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के कारण 639 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तान में हालात यह है कि यहां पर डॉक्टरों के पास इस वायरस से बचाव के लिए पीपीई किट भी नहीं है. लेकिन मियांदाद इन लोगों की मदद के बजाए एटम बम के लिए मदद मांगते नजर आए जिसके कारण वो जमकर ट्रोल भी किया है.