एक जून तक बढ़ाया गया इंग्लैंड में लॉकडाउन

 11 May 2020  665

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इंग्लैंड में इसे एक जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि अतिआवश्यक काम के लिए छूट दी जाएगी. अमेरिका में जहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 80 हजार 787 पहुंच गई है वहीं इंग्लैंड में अब तक 31 हजार 855 लोगों की मौत हो चुकी है. यही नहीं इंग्लैड दुनिया का तीसरा ऐसा देश भी बन गया है जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इंग्लैंड में अब तक दो लाख 19 हजार 183 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इससे ऊपर स्पेन और सबसे ऊपर अमेरिका है. इंग्लैंड के खराब हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ाने की ऐलान किया है. इंग्लैंड में कुछ जरूरी रियायतों के साथ अब एक जून तक लॉकडाउन में रहना होगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नए दिशानिर्देश जारी कर लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने रविवार को इस बारे में फैसला लिया. इसी के साथ यहां सार्वजनिक स्थानों को खोलने के लिए जुलाई के पहले हफ्ते की समयसीमा रखी गई है. यानी सार्वजनिक स्थान जून के आखिर तक बंद रहेंगे. हालांकि बोरिस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग घर से काम कर सकते हैं वो करें लेकिन जिन्हें बाहर जाकर काम करने की जरुरत है, वो घर से बाहर निकलकर काम कर सकते हैं.