ईरान में सैन्य अभ्यास के दौरान गलती से गई 19 की जान

 11 May 2020  814

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक गलती किसी के लिए जानलेवा बन जाती है. इसका ताज़ा उदाहरण ईरान से देखने को मिला है. ईरान ने ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ी गलती कर दी. जिसमें ईरान को अपने 19 नाविकों की जान गंवाई पड़ी है. दरअसल, ओमान की खाड़ी में ईरान ने गलती से अपने की एक जहाज पर मिसाइल दाग दी. जिसमें ईरान के 19 नाविकों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस सैन्य अभ्यास में ईरानी नौसेना के दो जहाज शामिल थे. इसी दौरान उसने सैन्य उपकरण ले जाने वाले कोणार्क नाम के अपने ही एक जहाज पर मिसाइल दाग दी. जो जहाज के लाइट सपोर्ट से जा टकराई. बता दें कि समुद्री सीमाओं को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच इन दिनों तनातनी बनी हुई है. जिसे लेकर ईरान लगातार सैन्य अभ्यास कर रहा है. जिससे वक्त आने पर वह अमेरिका को जवाब दे सके. लेकिन रविवार को ईरान ने बड़ी गलती कर दी और अपने ही जहाज पर मिसाइट दाग दी. बताया जा रहा है कि ये हादसा एक नई एंटी शिप मिसाइल के परीक्षण के दौरान हुआ. ईरान इनदिनों ओमान की खाड़ी में युद्धाभ्यास कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये सैन्य अभ्यास हार्मूज स्ट्रेट के पास हो रहा था. मिसाइल को युद्धपोत जामरान से छोड़ा गया था. बता दें कि ईरान की सेनाएं अक्सर मिसाइल दागने जैसे परीक्षण करती रहती हैं. सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईरान के दक्षिणी तट पर रविवार दोपहर सैन्य अभ्यास के दौरान बंदर-ए-जस्क में कोणार्क जहाज से एक मिसाइल टकराई. टारगेट प्रैक्टिस के दौरान जहाज मिसाइल के संपर्क में आया क्योंकि इस दौरान टारगेट और जहाज के बीच की दूरी का ध्यान नहीं रखा गया था.