चीन का वुहान फिर कोरोना की चपेट में
12 May 2020
702
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में आज सिर्फ कोरोना की ही ख़ास चर्चा हो रही है. इस महामारी ने दुनिया को अपनी छपरट में लेने के सिलसिला जारी रखा है. चीन में इस बीमारी ने एकबार फिर से परेशानी पैदा कर दिया है. चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में फैल चुका है. कोरोना की न तो कोई वैक्सीन अभी तक मिली है और ना ही कोई दवाई पूरी तरह से इस बीमारी को ठीक कर रही है. इसी बीच चीन से दोबोरा से खतरनाक आंकड़े सामने आने लगे हैं. क्योंकि वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ना शुरु हो गए हैं. जिसे चीन में इस महामारी की दूसरे दौर की शुरुआत माना जा रहा है. क्योंकि चीन में पिछले दो दिनों से एक के बाद एक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. तेजी से बढ़ रहे इन आंकड़ों ने चीन के साथ ही दुनियाभर को परेशान कर दिया है. चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन ने इस बारे में जानकारी दी है. पिछले साल दिसंबर में शुरु हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन ने मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से काबू पा लिया था. उसके बाद चीन ने वुहान शहर में करीब तीन महीने लंबे लॉकडाउन को हटा दिया था. उसके बाद स्कूल-कॉलेज और बाजार खुल गए थे. लेकिन वुहान में कोरोना के नए मामले दोबारो से मिलना शुरु हो गए हैं. ये केस समूम में मिल रहे हैं यानी कम्युनिटी ट्रासमिशन जैसी स्थिति बन गई है जो चीन के लिए चिंता का सबब बन गई है. बता दें कि हुबेई प्रांत के वुहान शहर में सोमवार को 5 नए केस सामने आए. इससे पहले रविवार को भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद यह कोरोना का पहला मामला था. रविवार से अब तक वुहान में छह लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये सभी केस सनमिन में एक ही जगह मिले हैं.