काबुल में आतंकी हमले में 14 की मौत

 13 May 2020  725

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंक के खेल में नुकसान के बावजूद इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. अफगानिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला होने  सामने आई है. काबुल में  हुए आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गयी है । इस हादसे में दो नवजात बच्चे और  कुछ महिलाएं और नर्स घायल हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये हमला एक अस्पताल पर हुआ है। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है. वहीं  इस जानलेवा हमले के दौरान सुरक्षा बल ने अस्पताल से मरीजों और उनके तीमारदारों को बचाने की कोशिश की जिसके चलते कई  बच्चों और कई महिलाओं को बचाया बचाया गया। बता दें कि काबुल के अलावा अफगानिस्तान के अन्य हिस्सों में भी हिंसा जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को ही नांगरहर इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने शोकसभा पर हमला किया था, जिससे उसके साथ साथ 21 लोगों की जान चली गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह जगह इस्लामिक स्टेट का इलाका माना जाता है । वहीं खोस्त प्रांत में भी एक धमाकै में करीब 10 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं इस पूरी घटना पर तालिबान ने बयान जारी कर कहा है कि इस नांगरहर प्रांत में हुए हमले में उसका कोई लेना देना नहीं है। वहीं तालिबान ने ट्वीट कर ऐसे हमलों की निंदा भी की है।