माल्या माल लौटाकर केस से बचना चाहता है
14 May 2020
722
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भगोड़ा और देश को चूना लगाकर विदेश भागनेवाला शराब कारोबारी विजय माल्या चाहता है कि सरकार उसे माफ़ कर दे और क़र्ज़ वापस लेकर केस बंद कर दे. माल्या अपना पूरा कर्ज वापस लौटाने को तैयार है। उसने कहा है कि सरकार उसके कर्ज चुकाने के प्रस्ताव को स्वीकार करे और उसके खिलाफ चलाए जार रहे सभी मामलों को बंद कर दे। विजय माल्या ने अपने एक ट्वीट में कोरोना महामारी के लिये दिये गये राहत पैकेज के लिये सरकार को बधाई दी है। माल्या ने कहा है कि सरकार चाहे उतना करेंसी नोट प्रिंट कर सकती है, लेकिन उसके जैसे छोटे कॉन्ट्रीब्यूटर की रिक्वेस्ट को मान लेना चाहिये क्योंकि वो अब सरकारी बैंकों से लिया गया 100 फीसदी लोन लौटाना चाह रहा है। उसने यह भी लिखा है कि उसके प्रस्ताव को अनदेखा क्यों किया जा रहा है। उसने इस बात पर जोर दिया कि सरकार बिना शर्त पैसे वापस लें और केस को बंद करें। बतादें कि विजय माल्या को देश में भगोड़ा घोषित किया गया है। विजय माल्या बीते मार्च 2016 से ब्रिटेन में ही रह रहा है, उसे ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड ने 18 अप्रैल 2017 को हिरासत में लिया था। तभी से वह जमानत पर रिहा है। वहीं ब्रिटेन के होम डिपार्टमेंट ने भारतीय जांच एजेंसियों की उसके प्रत्यर्पण की मांग को स्वीकृति दी हुई है। गौरतलब है कि पिछले अप्रैल माह में लंदन के रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस में माल्या की भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था। माल्या ने इसी साल फरवरी माह में यह याचिका दाखिल की थी। विजय माल्या भारत के कई बैंकों से अपनी कंपनी किंगफिशर, एयरलाइंस की ओर से उधार लिए 9 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक अपराधों के लिए वांटेड है।