अफगानिस्तान आर्मी बेस पर आतंकी हमला

 14 May 2020  744
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

अफगानिस्तान आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमला अफगानिस्तान आर्मी बेस पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि तालिबान ने कहा कि उसने अफगान सेना के ठिकाने पर जानलेवा हमला किया. हमले के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया से एक व्हाट्सएप संदेश में कहा कि आक्रामक की घोषणा के बाद काबुल प्रशासन के एक महत्वपूर्ण सैन्य मुख्यालय पर शहादत का एक हमला किया गया है. अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में पूर्वी शहर गार्डेज़ में हमले की पुष्टि की बात कही गई है. तालिबान ने कहा है कि आक्रामक घोषणा के बाद काबुल प्रशासन के एक महत्वपूर्ण सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया गया है. तालिबान ने कहा है कि पूर्वी अफगान शहर में बम विस्फोटकों से भरे एक ट्रक ने गुरुवार को पूर्वी अफगान शहर गार्डेज़ में हमला किया. जिसमें कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. बता दें कि अफगानिस्तान आर्मी बेस पर यह हमला दो दिन बाद हुआ है जब देश में अन्य जगहों पर हुए हमलों में कम से कम 56 लोग मारे गए हैं.