ऑनलाइन बाइबिल क्लास के दौरान चला पॉर्नोग्राफिक वीडियो
15 May 2020
768
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पढ़ाई के दौरान अगर कोई आपत्तिजनक तस्वीर आ जाए तो मामला बेहद अजीबो गरीब हो जाता है. दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिक या फिर ऑनलाइन चैट के जरिए लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं। कई बार ऑनलाइन के दौरान ऐसे वाकये हो जाते हैं, जो बेहद शर्मशार करने वाले होते हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में उस वक्त ऐसी ही परिस्थिति बनी, जब ऑनलाइन बाइबिल क्लास के दौरान पॉर्नोग्राफिक वीडियो चल गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के एक चर्च ने ऑनलाइन बाइबिल क्लास का आयोजन किया था। इसमें सभी उम्र के लोग जूम वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे। क्लास चल ही रही थी कि अचानक उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा। कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के सबसे पुराने सेंट पॉलस लुथेरन चर्च ने जूम एप के जरिए ऑनलाइन बाइबिल क्लास का अयोजन किया था। बड़ी संख्या में लोगों ने क्लास को ज्वाइन किया था। लोग कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए घरों से ही क्लास में शामिल हुए। तभी अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा। अश्लील वीडियो चलते ही तत्काल क्लास को खत्म किया गया और इसकी शिकायत पुलिस के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास कराने वाली कंपनी से की गई। चर्च ने जूम वीडियो कम्यूनिकेशन पर निजता के हनन एवं धार्मिक कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है।