दुनिया भर में अबतक कोरोना से तीन लाख 8 हजार से ज्यादा मौत

 16 May 2020  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की महामारी फैलती जा रही है और लाखों की जान ले रही है. कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरी दुनिया में अब तक 46 लाख 26 हजार 646 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन लाख 8 हजार 611 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 17 लाख 57 हजार 307 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन 25 लाख 60 हजार 728 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं. यहां अब तक 88,507 लोगों की जान जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 84 हजार 285 हो गई है. अमेरिका में इलाज के बाद तीन लाख 26 हजार 242 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 26,692 नए मामले सामने आए और 1,595 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से दो लाख 74 हजार 367 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 27,459 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात ये है कि यहां इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या एक लाख 88 हजार 967 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1,721 नए मामले सामने आए हैं और 138 लोगों की मौत हुई है.रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां हर दिन करीब 10 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. रूस में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 62 हजार 843 हो गई है. इनमें से 2,418 लोगों की मौत हुई है और 58 हजार 226 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. रूस में किसी यूरोपीय देश में कोरोना से मरने वालों की तुलना में ये संख्या बेहद कम है. पिछले 24 घंटे में यहां 10,598 नए मामले सामने आए हैं और 113 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में सबसे अधिक है. यहां अब तक 33 हजार 998 लोगों की मौत हो चुकी है और दो लाख 36 हजार 711 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बीते चौबीस घंटे में इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के 3,560 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की मौत हुई है. इटली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 23 हजार 885 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 31,610 हो गया है. हालांकि इटली में इलाज का बाद एक लाख 20 हजार 205 लोग ठीक भी हुए हैं. बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक कोराेना से अब तक 85,784 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,753 हो गई है. यहां इलाज के बाद 30,258 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में यहां 3,787 नए मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हुई है. जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 75 हजार 699 हो गई है और 8,001 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद यहां एक लाख 51 हजार 700 लोग ठीक हो चुके हैं. तुर्की में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख 46 हजार 457 हो गई है. वहीं 4,055 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद एक लाख 6,133 लोग ठीक भी हो चुके हैं.