62 देशों ने वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में कोरोना वायरस की जांच का रखा प्रस्ताव
18 May 2020
750
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच अब इसकी जांच की बात की जा रही है. दुनिया के लगभग 62 देशों ने वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में कोरोना वायरस उत्पत्ति की जांच की मांग करने का प्रस्ताव रखा है. इन देशों में भारत भी शमिल है. सोमवार से इस मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की जाएगी. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य सभा ने अपने एजेंडे में कोरोना महामारी से निपटने पर मीटिंग बुलाई है. कोरोना वायरस की जांच की मांग के प्रस्ताव पर चीन की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में लिखा कि उसे इस जांच से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह निष्पक्ष होनी चाहिए. ग्लोबल टाइम्स के एडिटोरियल में लिखा गया है कि कुछ पश्चिमी मीडिया आउटलेट दावा कर रहे हैं चीन इस वर्ष के सम्मेलन में अभूतपूर्व दबाव का सामना कर रहा है और अलग-थलग पड़ जाएगा. यह भी कहा गया है कि एक वैज्ञानिक जांच की जानी चाहिए लेकिन सबसे पहले यह किसी भी देश या क्षेत्रीय संगठन के बजाय डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में होनी चाहिए. दूसरा, जांच वैज्ञानिक और निष्पक्ष होनी चाहिए. इसमें न केवल चीन-संबंधी कारक बल्कि अमेरिका और अन्य देशों को भी शामिल करने की आवश्यकता है. चीन ने कहा है कि असेंबली में एक राजनीतिक अपील का समर्थन नहीं किया जाएगा. पांच आंखें पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और अमेरिका अन्य देशों को नियंत्रित नहीं कर सकता है. अमेरिका ने अपनी कोविड-19 की लड़ाई को गलत दिशा दे दी है, वह चीन पर जिम्मेदारी डाल रहा है.