राष्ट्रपति ट्रंप हर दिन ले रहे हैं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की गोली
19 May 2020
791
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने हंगामा मचा के रखा है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आश्चर्यजनक घोषणा करते हुए कहा है कि वह कई दिनों से एंटी मलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं. हालांकि इस दवा के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका में पहले ही डॉक्टरों ने चेतावनी दी है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि मैं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहा हूं. मैं इसे पिछले हफ्ते-डेढ़ हफ्ते से ले रहा हूं. हर दिन एक गोली. ट्रंप ने यह खुलासा व्हाइट हाउस में रेस्तरां के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किया. इससे पहले भी ट्रंप यह दावा कर चुके हैं कि इस दवा के कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छे रिजल्ट हैं. हालांकि बाद में कई अध्ययनों में सामने आया कि यह दवा कोरोना वायरस उपचार में मददगार नहीं है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी की थी. 24 अप्रैल के एक बयान में एफडीए ने कहा कि इसके इस्तेमाल से ह्रदय संबंधी दुष्परिणाम हो सकते हैं. 73 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति का रोजाना कोरोना वायरस टेस्ट किया जाता है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस के डॉक्टर से पूछा था कि क्या यह दवा लेना ठीक है और डॉक्टर ने उनसे कहा, ठीक है, अगर आप इसे लेना चाहते हैं.तो ले सकते हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मास्क पहनने से इंकार कर दिया था, तब उनकी आलोचना भी हुई थी.