दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख 29 हजार के पार, 50 लाख से ज्यादा संक्रमित
21 May 2020
698
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोराना वायरस की महामारी जारी है. इस बीमारी का प्रकोप दुनियाभर के 213 देशों में फैला हुआ है. संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है वहीं मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 लाख 85 हजार 66 पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या तीन लाख 29 हजार 721 हो गई है. पूरी दुनिया में इलाज के बाद 20 लाख 21 हजार 843 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं 27 लाख 33 हजार 502 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में दुनियाभर में एक लाख 2,129 नए मामले सामने आए हैं और 5,167 लोगों की मौत हुई है.अमेरिका में कोविड-19 का कहर जारी है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख 91 हजार 991 हो गई है. वहीं 94 हजार 994 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के बाद तीन लाख 70 हजार 076 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि 11 लाख 26 हजार 921 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटेे में यहां 21 हजार 408 नए मामले सामने आए हैं और 1,461 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक तीन लाख 8,705 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि यहां मरने वालों का आंकड़ा बहुत कम है. रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,972 हो गई है. हालांकि यहां 85 हजार 392 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए है. दो लाख 20 हजार 341 अभी भी कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रूस में 8,764 नए मामले सामने आए हैं और 135 लोगों की मौत हुई है. दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 93 हजार 357 हो गई है. वहीं 18 हजार 894 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राहत की बात ये है कि यहां इलाज के बाद एक लाख 16 हजार 683 लोग ठीक भी हुए हैं. हालांकि अभी भी एक लाख 57 हजार 780 लोगों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 21 हजार 472 नए मामले सामने आए हैं और 911 लोगों की मौत हुई हैं. स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 79 हजार 524 हो गई है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 27 हजार 888 पहुंच गई है. इलाज के बाज स्पेन में एक लाख 96 हजार 958 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 54,678 लोग कोरोना के दंश से परेशान है. इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 48 हजार 293 हो गई है. वहीं 35 हजार 704 लोगों की मौत भी हुई है. इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 27 हजार 364 हो गई है. यहां अब तक 32 हजार 330 लोगों की मौत हो चुकी हैं. फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 81 हजार 575 हो गई है. यहां अब तक 28 हजार 132 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 28 हो गई है. वहीं 3,434 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इलाज के बाद 45 हजार 422 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 63 हजार 172 लोगं का इलाज किया जा रहा है. पिछले चौबीस घंटे में भारत में 5,553 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. जर्मनी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 78 हजार 531 हो गई है. वहीं 8,270 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तुर्की में अब तक 4,222 लोगों की मौत हो चुकी है और 152,587 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ईरान में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,183 पहुंच गई है. यहां अब तक एक लाख 26 हजार 949 लोग संक्रमित हो चुके हैं.