पाकिस्तान में महिला विधायक की कोरोना से मौत
21 May 2020
761
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का जानलेवा हमला जब होता है तो वह यह नहीं देखता कि सामनेवाला कौन है! यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों में इसका खौफ है. पाकिस्तान में भी कोरोना ने अपना हमला जारी रखा है. पाकिस्तान में सत्तारूढ़ तेहरीक इंसाफ पार्टी की विधानसभा सदस्य शाहीन रजा (65) की कोरोना वायरस के कारण बुधवार को मौत हो गई। शाहीन रजा देश के सबसे बड़े राज्य पंजाब विधानसभा की सदस्य थीं। मयो अस्पताल के सीईओ डक्टर असद आलम ने बताया कि शाहीन रजा पिछले कुछ समय से कोविड-19 से जूझ रही थीं और बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। स बीच, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री यासमिन राशीद ने बताया कि शाहीन रजा ने हाल के दिनों में कई बार पंजाब प्राविन्स में क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया था और उसी दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आई थी। हालांकि उससे पहले कैंसर से पीड़ित शाहीन रजा बाद में स्वस्थ हो गई थी। पाकिस्तान में अब तक 45,898 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 985 लोगों की मौत हो चुकी है।