इटली और स्पेन से ज़्यादा ख़तरा भारत को है कोरोना से

 22 May 2020  713

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में अब इटली और स्पेन से कोरोना का ख़तरा ज़्यादा बढ़ गया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5,194,210 तक पहुंच गई है. जबकि कोविड-19 से दुनियाभर में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 334,621 है. भारत में एक्टिव कोविड-19 रोगियों की संख्या ने इटली और स्पेन को पीछे छोड़ दिया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 66,089 है. जबकि इटली में संख्या 60,960 और स्पेन में 55,219 सक्रिय मामले हैं. भारत में 21 मई को 6198 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 150 लोगों की मौत हुई है. भारत का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां 41,642 कोरोना वायरस के मामले हैं. राज्य में 1,454 लोगों की मौत हुई है. अकेले मुंबई में 25,500 मामले और 800  से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु है जहां 13967 मामले हैं और 95 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में 12,910 मामले और 773 लोगों की मौत हुई है. वैश्विक स्तर पर सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों की संख्या के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है, जबकि अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है. कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए लोगों के मामले में भारत 11वें स्थान पर है. भारत में कोरोना वायरस के 118,226 मामले हैं और 3,584 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को भारत में 5,609 नए मामलों का पता चला था. मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की रिकवरी दर 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से पहले लगभग सात प्रतिशत से बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गई है. अमेरिका में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 1,620,902 और मरने वालों का आंकड़ा 96,354 पहुंच चुका है. दूसरे स्थान पर रूस है जहां 317,554 कोरोना वायरस के मामले और 3,099 मौतें हुई हैं. तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है जहां 310,921 मामले और 20,082 मौतें हुई हैं. स्पेन में 280,117 मामले और 27,940 मौतें हुई हैं.