दुनियाभर में अब तक कोरोना से तीन लाख 47 हजार लोगों की मौत
26 May 2020
728
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की महामारी की चपेट में आकर अबतक दुनिया भर में तकरीबन तीन लाख 47 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि 55 हज़ार से ज्यादा संक्रमित हैं. 213 देशों में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन राहत की बात है कि रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा पहले की तुलना में काफी कम हो गया है. हालांकि संक्रमितों की संख्या कमी नहीं आ रही है. अमेरिका में एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा अब सैकड़ा में आ गया है. यहां पहले रोजाना हजार की संख्या में लोगों की जान जा रही थी. इसके अलावा अमेरिका में संक्रमण के मामले भी पहले से कम आ रहे हैं. पूरी दुनिया में अब तक 55 लाख 87 हजार 582 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से तीन लाख 47 हजार 872 लोगों की मौत हो गई है और 23 लाख 65 हजार 703 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. हालांकि अभी भी 28 लाख 74 हजार सात लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में 93 हजार 499 नए मामले आए हैं और 3,355 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पास पहुंच गया है. यहां अब तक 99 हजार 805 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 लाख 6 हजार 226 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यहां चार लाख 64 हजार 670 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं और 11 लाख 41 हजार 751 लोग अभी भी कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटे में यहां 19 हजार 790 नए मामले सामने आए हैं और 505 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. ब्राजील में अब तक तीन लाख 76 हजार 669 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23 हजार 522 लोगों की मौत हो चुकी है और इलाज के बाद एक लाख 53 हजार 833 लोग ठीक हो चुके हैं. ब्राजील में अभी भी एक लाख 99 हजार 314 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटे में ब्राजील में 13,051 नए मामले सामने आए हैं और 806 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. रूस में अब तक तीन लाख 53 हजार 427 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3,633 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के बाद एक लाख 18 हजार 798 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दो लाख 30 हजार 996 लोगों का इलाज जारी है. बीते 24 घंटे में यहां 8,946 नए मामले सामने आए हैं और 92 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद स्पेन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां अब तक दो लाख 82 हजार 480 मामले सामने आए हैं और 26 हजार 837 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद यहां एक लाख 96 हजार 958 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब यहां सिर्फ 58,685 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. इंग्लैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 61 हजार 184 हो गई है. वहीं यहां 36 हजार 914 लोगों की मौत हो चुकी है. जो अमेरिका के बाद दुनिया के किसी दूूसरे देश में सबसे अधिक है. इटली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 30 हजार 158 हो गई है. यहां अब तक 32 हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी और इलाज के बाद एक लाख 41 हजार 981 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी यहां 55 हजार 300 लोग कोरोना संक्रमित से परेशान हैं. इटली के बाद फ्रांस कोरोना वायरस से सबसे अधिक परेशान हुआ है.