पाकिस्तान में फिर लगेगा लॉकडाउन
27 May 2020
725
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान में ईद की छुट्टियों के बाद मुल्क में सख्ती के साथ फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। इसमें ढील दिए जाने के बाद देश में कोरोना महामारी के गंभीर होने का खतरा बढ़ गया है। डॉन अखबार में मंगलवार को छपी खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर यही प्रवृत्ति बनी रही तो हम सख्त लॉकडाउन को दोबारा लागू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से लोगों में यह धारणा बन रही है कि मुल्क में यह खतरनाक वायरस सिर्फ ईद तक रहेगा। यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। मैं लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि अगर लोगों ने बचाव के उपायों का पालन नहीं किया तो यह संकट बेहद गंभीर हो सकता है।पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मुल्क में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए। इन्हें लेकर संक्रमित लोगों का आंकड़ा 57 हजार 705 हो गया है। 1,197 पीडि़तों की मौत हो चुकी है। अब तक 18 हजार 314 मरीज उबर भी चुके हैं।