पाकिस्तान के लॉकडाउन में फंसे 300 भारतीय अब आएंगे भारत

 29 May 2020  713

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लॉकडाउन में तीन सौ भारतीय जो पाकिस्तान में फंस गए थे, अब उनके भारत आने का रास्ता साफ़ हो गया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण पाकिस्तान में फंसे 300 से अधिक भारतीय नागरिक अपने घर वापस आने की तैयारी में हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने इन लोगों को भारत लौटने की अनुमति दे दी है. मीडिया रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये लोग शनिवार को अटारी-वाघा सीमा पार करके भारत में जाएंगे. लोगों के इस समूह में जम्मू-कश्मीर के 80 छात्र शामिल हैं जो लाहौर में पढ़ रहे हैं. इस समूह में इस्लामाबाद में 10 भारतीय और ननकाना साहिब में 12 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं जो अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे और कोविड -19 के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण वहां फंस गए थे. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 200 भारतीय नागरिक कराची और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अन्य हिस्सों में रह रहे हैं. इन लोगों को एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया जिसके बाद उन्हें लौटने की अनुमति मिली. पाकिस्तान ने समूह को वाघा सीमा पर ले जाने की सारी व्यवस्था कर दी है, उन्हें शुक्रवार रात तक वहां लाया जाएगा और शनिवार को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.इससे पहले 176 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा बॉर्डर क्रॉसिंग के माध्यम से बुधवार को पाकिस्तान भेजा गया जो, लॉकडाउन के करण भारत में फंस गए थे. इनमें से अधिकांश लोग तीर्थयात्रा पर भारत आए थे. पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रिसीव किया.