कोरोना संकट में नर्स और डॉक्टर का प्यार शादी में बदली
29 May 2020
793
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौत के मातम के बीच जब कोई अच्छी और सकारात्मक खबर आती है तो राहत मिलती है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अनेक आयोजन रद्द कर दिए गए. लॉकडाउन में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। कई लोगों को शादी तक कैंसिल करनी पड़ी, लेकिन इन सबके बीच एक डॉक्टर और नर्स ने अस्पताल में ही शादी रचा ली। जिस अस्पताल में दोनों ने शादी की वहीं पर दोनों काम करते हैं।जानकारी के अनुसार, जैन नर्स हैं और एनालन डॉक्टर हैं। दोनों लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में काम करते हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले भी थे, लेकिन कोरोना के कारण उनकी शादी टल गई। मरीजों की देखभाल में दोनों को एक-दूसरे के लिए समय भी नहीं मिल पा रहा था। दोनों ने हॉस्पिटल में प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी की। यहां तक कि अपने परिजनों के लिए उन्होंने सेरेमनी को लाइव स्ट्रीम भी किया। बता दें कि दोनों ने उसी अस्पताल में शादी की है, जहां वे काम करते हैं। लंदन की हेल्थ सेक्रेटरी ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘ये लवली है।’ ऐसे दौर में जहां डॉक्टर्स और नर्सेज के काम के घंटे बढ़ते जा रहे हैं। वहां इस कपल ने शादी करके एक उदाहरण पेश किया। इनकी शादी से स्पष्ट हो गया है कि जरूरी काम कभी भी नहीं रुकते हैं।