कोरोना ने ली दुनिया भर में तीन लाख 77 हजार लोगों की जान

 02 Jun 2020  756

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में मौत का तांडव जारी रखा है. दुनिया भर में इस महामारी ने अबतक तीन लाख 77 हजार लोगों की ज़िंदगी समाप्त कर दी है. कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत समेत दुनिया के करीब 15 देश ऐसे हैं जहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका, ब्राजील और रूस कोरोना संक्रमितों के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में सातवें पायदन पर खड़ा है. दुनिया के 213 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ने अब तक तीन लाख 77 हजार 404 लोगों की जान ले ली है. वहीं 63 लाख 65 हजार 473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इलाज के बाद 29 लाख तीन हजार 418 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं और 30 लाख 84 हजार 651 मरीज अभी भी कोविड-19 का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में जहां कोरोना से 3,266 लोगों की जान गई है वहीं एक लाख 6,223 नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 लाख 59 हजार 323 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 6,925 हो गया है. दुनिया के सबसे ताकतवर देश में इलाज के बाद 6 लाख 15 हजार 416 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 11 लाख 36 हजार 982 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान अमेरिका में 22 हजार 153 नए मामले सामने आए हैं और 730 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील (Brazil) में कोरोना कहर बनकर टूटा है. यहां अब तक पांच लाख 29 हजार 405 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 30,046 लोगों की जान जा चुकी है. ब्राजील में दो लाख 11 हजार 80 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और दो लाख 88 हजार 279 का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां 14,556 नए मामले सामने आए हैं और 732 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां अब तक चार लाख 14 हजार 878 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इनमें के 4,855 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि रूस में इलाज के बाद एक लाख 75 हजार 877 मरीज ठीक भी हो चुके है. रूस में अभी भी दो लाख 34 हजार 146 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटों में रूस में 9,035 नए मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद स्पेन कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है यहां अब तक दो लाख 86 हजार 718 लोगो कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके है. इनमें से 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख 96 हजार 958 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्पेन में अभी भी 62,633 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं. अगर बात की जाए पिछले 24 घंटों के मामलों की तो यहां सिर्फ 209 मामले सामने आए हैं और किसी की भी जान नहीं गई है. स्पेन के बाद इंग्लैंड में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं और मौत के मामले भी इंग्लैंड अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर बना हुआ है. इंग्लैैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 76 हजार 332 हो गई है और 39,045 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में यहां 1,570 नए मामले सामने आए हैं और 111 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड के बाद इटली में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 33 हजार 197 पहुंच गई है और 33,475 लोगों की जान जा चुकी है. इटली में अब तक एक लाख 58 हजार 355 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं हालांकि यहां अभी भी 41,367 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हैं. बीते 24 घंटे में यहां 200 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की जान गई है. इटली के बाद भारत में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तांड़व मचाया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 98 हजार 370 पहुंच गई है. वहीं यहां अब तक 5,608 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इलाज के बाद अब तक 95 हजार 754 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं अभी भी 97 हजार 08 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले चौबीस घंटे में यहां 7,761 नए मामले सामने आए हैं और 200 लोगों की मौत हो चुकी है.