दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन लाख 87 हजार के पार
04 Jun 2020
673
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी लगातार अपनी चपेट में लोगों को लेती जा रही है. इस जानलेवा बीमारी ने अबतक दुनिया भर में मरनेवालों की संख्या में इज़ाफ़ा करते हुए तीन लाख 87 हज़ार के पार पहुंचा दिया है. संक्रमितों के बढ़ते मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में अब तक कोविड-19के संक्रमण के चलते तीन लाख 87 हजार 913 लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65 लाख 67 हजार 393 पहुंच गया है. इनमें से 31 लाख 68 हजार 921 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी 30 लाख 10 हजार 559 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं. संक्रमण की तेजी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में करीब एक लाख 20 नए मामले सामने आए हैं और करीब 6000 लोगों की जान गई है. 19 लाख से ज्यादा संक्रमितों की संख्या के साथ अमेरिका टॉप पर बना हुआ है. अमेरिका में अब तक एक लाख 9,142 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 लाख 1,783 पहुंच गई है. अमेरिका में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 6 लाख 88 हजार 670 है तो 11 लाख 3 हजार 971 लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 20,578 नए मामले सामने आए हैं और 1,083 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है. यहां अब तक 5 लाख 84 हजार 562 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 32 हजार 568 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 2 लाख 66 हजार 132 हो गई है. हालांकि अभी भी 2 लाख 85 हजार 862 लोग कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों में ब्राजील में 27 हजार 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1,290 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका का पड़ोसी देश मैक्सिको अमेरिकी महाद्वीप में कोरोना का नया केंद्र बनता जा रहा है. मैक्सिको में अब तक 11 हजार 729 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 1,238 पहुंच गई है. पिछले चौबीस घंटों में मैक्सिको में 7800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार के ज्यादातर मंत्रालयों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है.जानकारी के मुताबिक, कानून, रक्षा मंत्रालय के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय में भी कोरोना वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. भारत में अब तक 2 लाख 16 हजार 824 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि यहां इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. भारत में अब तक एक लाख 4,071 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, लेकिन 6,088 लोगों की जान भी जा चुकी है. भारत में अभी भी एक लाख 6,665 लोग कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारत में 9,633 नए मामले सामने आए हैं और 259 लोगों की जान गई है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87 हजार 406 हो गई है वहीं मरने वालों की तादात बढ़कर 27 हजार 128 पहुंच गई है. स्पेन के बाद इंग्लैंड में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. इंग्लैंड में अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं यहां संक्रमितों की संख्या दो लाख 79 हजार 856 हो गई है और 39,728 लोगों की जान जा चुकी है.