कोरोना टेस्ट भारत और चीन ज्यादा करते तो अमेरिका से अधिक मामले होते : ट्रंप

 06 Jun 2020  729

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वैश्विक महामारी कोरोना से आज हर तरफ़ हड़कंप मचा हुआ है. इस संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत और चीन और अधिक कोरोना वायरस टेस्ट करते तो वहां मरीजों की संख्या अमेरिका से ज्यादा होती. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने 20 मिलियन टेस्ट किए हैं, जबकि अमेरिका की तुलना में जर्मनी ने चार मिलियन, दक्षिण कोरिया, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा थी, ने तीन मिलियन टेस्ट किये हैं. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार अमेरिका में लगभग 1.9 मिलियन कोविड-19 मामले और 1,09,000 से अधिक मौतें हुई हैं. भारत और चीन में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,36,184 और 84,177 हैं. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने अब तक 4 मिलियन (40 लाख) से अधिक कोरोना वायरस परीक्षण किए हैं. अमेरिका में कोविड-19 परीक्षणों पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम 20 मिलियन से भी अधिक कोरोना वायरस टेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा यदि आप ज्यादा टेस्ट करते हैं तो अधिक मामले आएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा अमेरिका में अधिक मामले इसलिए आये क्योंकि हम अधिक टेस्ट करते हैं. उन्होंने कहा अगर चीन, भारत या अन्य जगह ये टेस्ट होते तो मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां और भी मामले होते. ट्रंप ने कहा कि हमारा देश फिर से खुल रहा है और हमारी अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है जैसे किसी ने सोचा भी नहीं था. अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे ट्रंप को 3 नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जौ बिडेन के खिलाफ खड़ा किया गया है.