भारत समेत दुनिया भर में कोरोना का तांडव जारी, चार लाख से ज़्यादा मौतें

 07 Jun 2020  737

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की महामारी से लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आकर दुनिया भर में लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है. भारत में भी संक्रमितों के आंकड़े में तेजी आई है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 46 हजार 622 पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 6,946 हो गई है. भारत में इलाज के बाद अब तक एक लाख 18 हजार 695 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी एक लाख 20 हजार 981 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारत में दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आने वाले मामलों की सबसे बड़ी संख्या है. पिछले 24 घंटों में भारत में 297 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से चार लाख 2,049 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख 73 हजार 427 पहुंच गई है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में एक लाख 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 4600 से ज्यादा मौत हुई हैं. संतोष की बात ये है कि इलाज के बाद दुनियाभर में अब तक 34 लाख 11 हजार 118 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, हालांकि अभी भी 31 लाख 60 हजार 260 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है. कोरोना संक्रमितों को मामले में अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है, अमेरिका में अब तक 19 लाख 88 हजार 544 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक लाख 12 हजार 96 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लाख 51 हजार 894 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. हालांकि अभी भी 11 लाख 24 हजार 554 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या में लगातार कमी आ रही  वहीं इंग्लैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 84 हजार 868 हो गई है. यहां 40,465 मौत हुई है जो अमेरिका के बाद किसी दूसरे देश में सबसे अधिक है. इटली में कोरोना वायरस से दो लाख 34 हजार 801 मामले सामने आए हैं और 33 हजार 846 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां अब तक एक लाख 65 हजार 78 लोग ठीक हो चुके हैं और 35 हजार 877 लोगों का अभी इलाज जारी है.   है.  पिछले 24 घंटों में यहां 706 लोगों की मौत हुई है और 22,836 नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हुए है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 75 हजार 830 हो गई है. ब्राजील में अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के बाद अब तक तीन लाख 2 हजार 84 मरीज ठीक हो चुके हैं और तीन लाख 37 हजार 720 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान ब्राजील में 29 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.  उधर रूस में कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. यहां अब तक चार लाख 58 हजार 689 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 5,725 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में इलाज के बाद दो लाख 21 हजार 388 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि अभी भी यहां दो लाख 31 हजार 576 लोग कोरोना संक्रमित है. बीते 24 घंटों में यहां 8,855 नए मामले सामने आए हैं और 197 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद स्पेन में कोरोना वायरस ने जमकर तांडव मचाया है. यहां अब तक दो लाख 88 हजार 390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 27 हजार 135 लोगों की मौत हुई है.