पाकिस्तान में सरकारी टीवी ने पूरे कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा

 08 Jun 2020  952

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने पर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल ने पूरे जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखा दिया है. इसके बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इसके बाद पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने पूरे कश्‍मीर को भारत का हिस्‍सा दिखा दिया. पीटीवी ने ऐसा पाकिस्तान की आबादी दिखाने वाले एक कार्यक्रम के दौरान किया. इसके बाद पाकिस्तानी लोगों ने इस कार्यक्रम के स्क्रीनशॉट ट्विटर तथा सोशल मीडिया पर शेयर कर इमरान सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बाद पीटीवी ने सफाई दी है कि ये एक भूल थी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. पीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रबंधन ने मानवीय भूल की वजह से पाकिस्‍तान का गलत नक्‍शा दिखाया. इस पर सख्‍त संज्ञान लिया गया है. पीटीवी के एमडी ने बयान में कहा है कि उनका संगठन इस तरह के अपराध को क्षमा के लायक नहीं है. पीटीवी  ने आश्‍वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहले ही पाकिस्तान में काफी हंगामा मच चुका था. लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट शेयर कर इमरान सरकार से जवाब मांगा था. पीटीवी ने इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा के दौरान भी एक बड़ी गलती की थी. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पार्टी स्कूल में अपने इमरान खान के भाषण के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर पेइचिंग की जगह अंग्रेजी शब्द बेगिंग (भीख मांगना) लिख दिया था.