संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की महामारी से अबतक दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर मरेवालों की संख्या 73 लाख के पार पहुंच गई है. कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या विश्व भर में बुधवार सुबह तक 73,24,876 से अधिक हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 4,13,726 पहुंच चुकी है। हांलाकि 36,04 ,926 लोग इस महामारी से स्वस्थ भी हुए हैं । वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज हुए हैं। वहां कोरोना संक्रमण के 20,45,715 मामले आ चुके हैं और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,14,151 पार कर चुका है । इस वायरस से 7,88,881 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 22,142 मामले दर्ज किए गए हैं। वहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 405 हो गई है जबकि 3,013 लोग स्वस्थ हुए हैं। बांग्लादेश में अब तक 71,675 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 975 हो गई है, जबकि 15,337 लोग रोगमुक्त हो गए हैं। भूटान में अबतक 59 मामले दर्ज किए गए हैं । भूटान में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 18 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं। भारत में अब तक 2,75,413 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 7,719 हो गई है, जबकि 1,34,165 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मालदीव में कोरोना के 1,942 मामले दर्ज किए गए हैं। इस वायरस से अब तक 8 व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि 1,010 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। नेपाल में अब तक कोरोना के 4,086 मामले दर्ज किए गए हैं । इस वायरस से अबतक 15 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 584 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 1,13,702 मामले दर्ज किए गए हैं। इस वायरस से अबतक 2,255 लोगों की मौत हुई है, जबकि 36,308 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। श्रीलंका में अबतक कोरोना के 1,859 मामले दर्ज किए गए हैं । इस वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,057 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि इससे बचने के लिए पूरी तरह से सावधानी नहीं बरती गई तो इस संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.