दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी, भारत में संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार

 13 Jun 2020  632

संवाददाता/in24 न्यूज़.

दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी है. अमेरिका, रूस, ब्राजील के साथ भारत में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत दुनिया के पांच शीर्ष देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. पूरी दुनिया में अब तक 77 लाख 32 हजार 485 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 28 हजार 236 लोगों की मौत हो चुकी है और 39 लाख 56 हजार 272 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दुनियाभर में 33 लाख 47 हजार 977 लोग कोरोना की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में एक लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना संक्रमितों की सूची में अमेरिकाअभी भी शीर्ष पर बना हुआ है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 लाख 16 हजार 922 हो गई है. इनमें से एक लाख 16 हजार 825 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अमेरिका में इलाज के बाद आठ लाख 41 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 11 लाख 58 हजार 163 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 27 हजार 221 नए मामले सामने आए हैं और 791 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की तादात सबसे अधिक है. यहां अब तक आठ लाख 29 हजार 902 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 41 हजार 901 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील में इलाज के बाद चार लाख 27 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी तीन लाख 60 हजार 391 लोग कोरोना संक्रमित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान ब्राजील में 24 हजार 253 नए मामले सामने आए हैं और 843 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. यहां 5 लाख 11 हजार 423 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 6,715 लोगों की मौत हो चुकी है. रूस में इलाज के बाद दो लाख 69 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दो लाख 35 हजार 338 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों में यहां 8,987 नए मामले सामने आए हैं 183 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 9 हजार 603 हो गई है. यहां अब तक आठ हजार 890 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख 54 हजार 231 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी यहां एक लाख 46 हजार 482 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. बीते 24 घंटों के दौरान भारत में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 389 लोगों की जान गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में इंग्लैंड अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 92 हजार 950 हो गई है. जिनमें से 41 हजार 481 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,541 नए मामले सामने आए हैं और 202 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड के बाद स्पेन में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे अधिक है. स्पेन में अब तक दो लाख 90 हजार 289 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 27 हजार 136 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 502 नए मामले सामने आए हैं और किसी की मौत नहीं हुई है.