दुनियाभर में कोरोना से अबतक चार लाख 70 लाख से ज्यादा की मौत

 22 Jun 2020  647

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का हमला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खतरा अभी टला नहीं है, बल्कि ये लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमणसे अब तक चार लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 ने सबसे ज्यादा तबाही मचाही अमेरिका मचाई है. यहां संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक है. अमेरिका के बाद कोरोना ने ब्राजील को बुरी तरह से प्रभावित किया है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4 लाख 70 हजार 665 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90 लाख 44 हजार 563 हो गया है. हालांकि इलाज के बाद दुनियाभर में अब तक 48 लाख 37 हजार 952 लोग ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 37 लाख 35 हजार 946 लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में एक लाख 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान चार हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 247 हो गई है. यहां अब तक 23 लाख 56 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से नौ लाख 80 हजार 355 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं 12 लाख 54 हजार 55 लोग अभी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. बीते 24 घंटों में यहां 26,079 नए मामले सामने आए हैं और 267 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के बाद सबसे प्रभावित ब्राजील में अब तक 10 लाख 86 हजार 990 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 50,659 लोगों की मौत हो चुकी है और पांच लाख 79 हजार 226 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ब्राजील में अभी भी चार लाख 57 हजार 105 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 16,851 नए मामले सामने आए हैं और 601 लोगों की जान गई है. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना के सबसे अधिक मरीज है. यहां अब तक पांच लाख 84 हजार 680 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 8,111 लोग काल के गाल में समा चुके हैं. रूस में इलाज के बाद तीन लाख 39 हजार 711 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दो लाख 36 हजार 858 लोग कोरोना से पीड़ित है. पिछले चौबीस घंटों में यहां 7,728 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हुई है.रूस के बाद भारत में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तांडव मचाया है. यहां अब तक चार लाख 26 हजार 910 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 13,703 लोगों की मौत हो  चुकी है. इनमें से दो लाख 37 हजार 252 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी भी एक लाख 75 हजार 955 लोग कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 15,183 नए मामले सामने आए हैं और 426 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड और स्पेन में भी कोरोना प्रभावित देशों में पांचवें और छठवें नंबर पर बने हुए हैं. इंग्लैंड में अब तक तीन लाख 4 हजार 331 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 42,632 लोगों की मौत हो चुकी है.