एचवनबी वीजा पर पाबंदी से  भारतीय पेशेवरों को ट्रंप ने दिया झटका

 23 Jun 2020  708

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इशारा किया था कि एचवनबी पर पाबंदी लगाईं जाएगी और अब यह पाबंदी लागू कर दी गई है. कोरोना काल में अमेरिका ने अपने वीजा नियम में बड़ा बदलाव किया है। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए अमेरिका ने आव्रजन नियम सख्त करते हुए  एचवनबी वीजा पर पाबंदी लगा दी है। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में नौकरी का सपना देखने वाले करीब ढाई लाख भारतीय कामगारों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि ये रोक इस साल के अंत 31 दिसंबर 2020 तक रहेगी। भारतीय पेशेवरों को अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से झटका लगा है। बता दें कि अमेरिका में काम करने वाली कंपनियों को विदेशी कामगारों को मिलने वाले वीजा को एचवनबी वीजा कहते हैं। जिसे तय समय के लिए जारी किया जाता है सबसे ज्‍यादा भारतीय आईटी प्रोफेशनल्‍स एचवनबी वीजा हासिल करते हैं। नई वीजा पाबंदियों से बाहर के देशों के पेशेवरों को अमेरिका में काम करने पर पाबंदी होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एचवनबी वीजा व्यवस्था में भविष्य में भी व्यापक सुधार के संकेत दिये हैं। योग्यता आधारित आव्रजन की दिशा में अब अमेरिकी नीति काम करेगी। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस के असर अमेरिका में बेरोजगारी कम करने में इससे मदद मिलेगी। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि अमेरिका योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप सरकार अब अधिक-कुशल श्रमिकों को प्राथमिकता देगी और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों की सुरक्षा के लिए आव्रजन प्रणाली में बदलाव किया जाएगा।