दुनियाभर में अबतक कोरोना से चार लाख 74 हज़ार मरे

 23 Jun 2020  703

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की जानलेवा बीमारी का तांडव जारी है. पूरी दुनिया में इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से चार लाख 74 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बता दें कि दुनियाभर के 213 देशों में फैले कोरोना वायरस का कहर जारी है. रोजाना बढ़ रहे संक्रमण और मौतों के आंकड़े लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और इंग्लैंड अभी भी टॉप-5 में बने हुए हैं. इंग्लैंड को छोड़कर बाकी के चारों देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख 86 हजार 151 हो गई है. जिनमें से चार लाख 74 हजार 260 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 49 लाख 21 हजार 899 हो गई है. लेकिन अभी भी दुनियाभर में 37 लाख 89 हजार 992 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में करीब एक लाख 44 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान करीब 4600 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अब तक 23 लाख 88 हजार 153 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 22 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 10 लाख 2 हजार 929 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 12 लाख 62 हजार 614 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.