भारतीय अमेरिकी विजय शंकर को जज के रूप में नॉमिनेट कर सकते हैं ट्रंप

 26 Jun 2020  763

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंसान अपनी मेहनत और लगन से हर ऊंचाई तक पहुंच सकता है. एक ऐसे ही अप्रवासी भारतीय पर अमेरिका ने भरोसा जताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अमेरिकी विजय शंकर को वॉशिगटन की सबसे ऊंची अदालत के जज के रूप में नॉमिनेट कर सकते है। उन्होंने इशारा किया है कि अगर सीनेट से इसके लिए मंजूरी मिल जाती है तो जल्दी ही विजय शंकर को कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स का असोसिएट जज बना दिया जाएगा। अगर सीनेट शंकर के नाम की पुष्टि करती है तो वह डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील्स में एसोसिएट जज के पद पर काम करेंगे। बता दें कि यह कोर्ट वॉशिंगटन डीसी के लिए सर्वोच्च अदालत है। वर्तमान में विजय शंकर डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के क्रिमिनल डिविज़न में सीनियर लिटिगेशन काउंसल यानी वरिष्ठ अभियोग वकील के तौर पर काम करते हैं। साथ ही अपीलीय विभाग के डिप्टी चीफ का ओहदा भी संभालते हैं। उन्होंने लॉ स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ़ अपील्स फॉर द सेकंड सर्किट में जज चेस्टर जे. स्ट्रॉब के लॉ क्लर्क के तौर पर काम किया था। उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से बीए किया। वे साल 2012 में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस से जुड़े थे। जबकि इससे पहले वो वॉशिंगटन, डीसी में ही मेयर ब्राउन के ऑफिस और एलएलसी एंड कोविंग्टन  एंड बर्लिंग के साथ निजी प्रैक्टिस करते थे।