कोरोना की मार एक करोड़ के पार, पांच लाख लोगों ने गंवाई जान

 28 Jun 2020  609

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
 जानलेवा महामारी कोरोनो के आतंक की चपेट में लोगों के आने और जान गंवाने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस वायरस का मामला आज एक करोड़ के पार हो गया। करीब सात महीनों में इस महामारी से पांच लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। विश्व स्वास्थ्य संगठनके अनुसार संक्रमण का आंकड़ा सालाना दर्ज किये जाने वाले गंभीर इन्फ्लूएंजा बीमारों की तुलना में दोगुना है। यह आंकड़ा ऐसे समय में आया है जब कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित कई देश लॉकडाउन नियमों की कठोरता को कम कर रहे हैं। हालांकि जब तक एक टीका उपलब्ध नहीं होता है, कोरोना महामारी एक साल या उससे अधिक समय तक जारी रह सकती है। कुछ देशों में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जानकारों के मुताबिक़ आगामी महीनों और 2021 में महामारी और तेज हो सकती है। जाहिर है ऐसे में विकल्प के तौर पर लॉकडाउन ही बेहद कारगर है। उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और यूरोप में लगभग 25 फीसदी प्रतिशत मामले सामने आए हैं। जबकि एशिया और मध्य पूर्व में लगभग 11 फीसदी और नौ फीसदी  प्रतिशत मामले हैं। कोरोना वायरस बीमारी से अब तक 497,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। हर साल इन्फ्लूएंजा से होने वाली मौतों की संख्या भी लगभग उतनी ही है। यानी दुनिया के लिए लगातार चुनौती बन चुकी इस जानलेवा बीमारी से फिलहाल सावधान और सतर्क रहना ही समय की मांग है.