पाकिस्तान आतंकी हमले में पांच की मौत, चार आतंकी भी ढेर

 29 Jun 2020  715

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में पाकिस्तान का नाम सर्वोपरि है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को हुए आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हैं। हमले की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आज सुबह नौ बजे के आस-पास चार आतंकी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। आज हफ्ते का पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। इस वजह से भगदड़ सी मच गई। हमले की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स और सिंध पुलिस के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले गेट का उपयोग किया गया। आतंकी जब इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला और अंधाधुंध गोलाबारी करते हुए इमारत में घुस रहे थे, तभी सुरक्षाबलों ने मुख्य द्वार पर ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया, जबकि दो आतंकी स्टॉक एक्सचेंज के हॉल में मारे गए। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी ने पूरी बिल्डिंग को अपने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक़ कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मरनेवालों की संख्या में इज़ाफ़ा भी हो सकता है। पाकिस्तान ने जिस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दिया उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत उसपर चरितार्थ होती नज़र आ रही है.