पांच लाख आठ हजार लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या एक करोड़ चार लाख के पार

 30 Jun 2020  714

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के बढ़ते कहर से पूरी दुनिया परेशान है. इस जानलेवा महामारी की चपेट में आने और मरने का सिलसिला भी जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है. कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. भारत में अब तक पांच लाख 67 हजार 536 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 16,904 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यहां इलाज के बाद 3 लाख 35 हजार 271 मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में अब तक पांच लाख आठ हजार 77 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख सात  हजार 855 तक के आंकड़े तक पहुंच गया है. दुनियाभर में 56 लाख 64 हजार 355 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि अभी भी संक्रमितों की संख्या 42 लाख 35 हजार 423 बनी हुई है. पिछले 24 घंटों के अंदर एक लाख 65 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और करीब चार हजार लोगों की मौत हुई है. अमेरिका कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौतों के मामले में अभी भी पहले पायदान पर बना हुआ है. अमेरिका में अब तक 26 लाख 81 हजार 811 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से एक लाख 28 हजार 783 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 11 लाख 17 हजार 177 मरीज ठीक हो चुके हैं. अमेरिका में अभी भी 14 लाख 35 हजार 851 लोग कोरोना संक्रमण से से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर यहां 44,734 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 346 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोविड-19 अनियंत्रित हो गया है. यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा होता जा रहा है. ब्राजील में अब तक 13 लाख 70 हजार 488 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 58,385 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लाख 57 हजार 462 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी पांच लाख 54 हजार 641 लोग कोरोना का कहर झेल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 25,234 नए मामले सामने आए हैं और 727 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 41 हजार 156 हो गई है. अभी भी दो लाख 15 हजार 361 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटो के दौरान यहां 18,339 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 417 लोगों की मौत भी हुई है. भारत के बाद इंग्लैंड में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां अब तक तीन लाख 11 हजार 965 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें से 43,575 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर यहां 814 नए मामले सामने आए  हैं और 25 लोगों की मौत हुई है. यानी जिस तरह कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और लोगों को जान गंवानी पड़ रही है ऐसे में इससे संभलने और सावधान रहने से ही इनके बढ़ते आंकड़ों को कम किया जा सकता है.