भारत के 59 चीनी ऐप पर बैन के बाद चीन में भारतीय न्यूज वेबसाइट्स ब्लॉक
30 Jun 2020
693
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में वीर जवानों की शहादत से देश में चीन के प्रति गुस्सा इतना बढ़ गया कि सरकार को कड़ा कदम उठाते हुए 59 चीनी ऐप को बैन करना पड़ा. जाहिर है इससे चीन पूरी तरह बौखला गया और इससे चिढ़कर उसने भी भारतीय न्यूज़ वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया. बता दें कि भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया है. यही कारण है कि चीन ने भी भारतीय न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि सीमा विवाद के मुद्दे पर अपने देश के लोगों के सामने सच छिपाने के लिए चीन ने भारत के टीवी चैनलों तथा न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है. ख़बरों के मुताबिक़ चीन की सरकार ने भारतीय सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से बौखलाहट में आकर ऐसा किया है. इसके अलावा वह नहीं चाहता कि उसके नागरिक अपने सरकार की करतूत जान सकें. चीन नहीं चाहता कि भारतीय सेना के शौर्य के बारे में वहां के नागरिकों को पता चले. इस वजह से भी उसने अपने देश में भारतीय टीवी और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है. भारत सरकार के इस कदम से जहां चीन बौखला गया है, वहीं भारतीय लोग सरकार के इस निर्णय से लगातार ख़ुशी जाहिर करते नज़र आ रहे हैं.