अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ही बिडेन ने शुरू किया रिझाना

 02 Jul 2020  694

संवाददाता/in24 न्यूज़.
निकट भविष्य में ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बिडेन ने अप्रवासी भारतीयों के वोटों के मद्देनज़र दावा किया है कि अगर वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो भारतीय आईटी पेशेवरों में सबसे अधिक मांग वाले एच-1 बी वीजा पर लगी स्थाई रोक वह हटा देंगे. 23 जून राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय पेशेवरों को बड़ा झटका देते हुए एच-1 बी वीजा को 2020 के अंत तक निलंबित कर दिया था. ट्रंप ने अपने इस कदम के पीछे कोरोना वायरस लॉकडाउन में बेरोजगार हुए अमेरिकियों का हित बताया था. एनबीसी न्यूज द्वारा आयोजित एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह मुद्दों पर एक डिजिटल टाउन हॉल बैठक में बिडेन ने एच-1 बी वीजा धारकों के योगदान की प्रशंसा की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसा नहीं होगा. कंपनी वीजा पर लोगों ने इस देश का निर्माण किया है. एच-1 वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों में विदेशी कर्मचारियों को काम करने की अनुमति देता है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करती हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा अनिर्दिष्ट अप्रवासियों के लिए नागरिकता का रोडमैप प्रदान करने के लिए कांग्रेस को लेजिस्लेटिव इमिग्रेशन रिफार्म बिल भेजने जा रहा हूं. ये अप्रवासी देश में बहुत योगदान देते हैं.