कोरोना ने अबतक दुनिया भर में ली पांच लाख 51 हजार 976 लोगों की जान

 10 Jul 2020  619

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कोरोना वायरस के तांडव ने जानलेवा महामारी की चपेट में लोगों को अपनी चपेट में लेने का काम जारी रखा है. पूरी दुनिया में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 62 हजार 680 पहुंच गई है. इनमें से पांच लाख 51 हजार 976 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दुनियाभर में अब तक 70 लाख 29 हजार 521 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 45 लाख 81 हजार 183 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बने हुए हैं. 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 6300 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों और उससे होने वाली मौतों के मामले में शीर्ष स्थान पर बने हुए अमेरिका में अभी भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका में अब तक 31 लाख 58 हजार 932 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 34 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 61,848 नए मामले सामने आए हैं और 890 लोगों की जान गई है. अमेरिका में अब तक 13 लाख 92 हजार 679 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं और अभी भी 16 लाख 31 हजार 391 लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इस महामारी ने लगातार ख़ौफ़ बढ़ाने का काम भी जारी रखा है.