टिक टॉक को प्रतिबंधित करने की तैयारी में अब ऑस्ट्रेलिया भी

 10 Jul 2020  683

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन की धोखेबाजी से दुनिया भली भांति परिचित है. चीन से नाराज़ आस्ट्रेलिया भी अब उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में जुट गया है। भारत और अमेरिका की तरह आस्ट्रेलिया में भी कई सांसद टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव कर रहे हैं। उन्हें भी डर है कि चीन सरकार इस एप का इस्तेमाल यूजर्स के डाटा एकत्रित करने के लिए कर रही है। हाल ही में लिबरल पार्टी के सीनेटर जिम मोलन ने कहा कि चीन सरकार टिक टॉक का उपयोग और दुरुपयोग कर रही है। गौरतलब है कि भारत में इस पर पहले ही पाबंदी लग चुकी है औऱ अमेरिकी सरकार भी इसी कवायद में जुटी है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, लिबरल पार्टी के सीनेटर जिम मोलान ने कहा कि टिकटॉक का चीन सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि लेबर पार्टी के सीनेटर जेनी मैकएलिस्टर ने कहा कि टिकटॉक के प्रतिनिधियों को विदेश मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पेश किया जाए ताकि चीन सरकार से उसके रिश्तों की असलियत उजागर हो सके। अखबार के अनुसार, टिकटॉक मूल कंपनी बाइटडांस लगातार दावा करती रही है कि उसके सर्वर अमेरिका और सिंगापुर में हैं। हालांकि चीन सरकार द्वारा इस डाटा तक पहुंच हासिल करना मुश्किल नहीं है। कंपनी ने जनवरी में कहा था कि दुनिया का कोई डाटा स्टोरेज सिस्टम सौ फीसदी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता। अपने खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मंशा देखते हुए चीन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.  चीन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का यह क़दम आंतरिक मामलों में दख़ल देने जैसा है। ऑस्ट्रेलिया स्थित चीन के दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा है कि ऑस्ट्रेलिया से अपील करते हैं कि वो तुरंत हमारे मामले में दख़ल देना बंद कर दे अन्यथा ये एक चट्टान उठाकर अपने पैर पर मारने जैसा होगा। गौरतलब है कि भारत ने जिस तरह चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया भी इसकी तयारी की है तो जाहिर है उसकी बौखलाहट बढ़ेगी ही.