कोरोना से अब तक विश्व में  5.71 लाख से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख

 13 Jul 2020  576

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि इस जानलेवा बीमारी ने अबतक पांच लाख 71 हज़ार लोगों की ज़िंदगी को मौत में बदलने का काम किया है. दुनिया के 213 देशों पर इस महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे छह लाख की ओर बढ़ रहा है. अमेरिका, ब्राजील, भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट  बन गया है. इन चारों देशों में दुनियाभर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों के आधे से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं मौतों के मामले में भी ये देश सबसे आगे बने हुए हैं. दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 30 लाख 34 हजार 955 मामले सामने आ चुके हैं.जिनमें से 5 लाख 71 हजार 518 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 75 लाख 81 हजार 525 लोग इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दुनियाभर में 48 लाख 81 हजार 912 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख एक हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां हर दिन पचास हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीमारी ने जहां स्वास्थ्य को लेकर परेशान किया है, वहीं इसकी वजह से अन्य समस्याएं भी परेशान कर रही हैं.