डब्ल्यूएचओ ने दी कोरोना से और खराब हालात की चेतावनी

 14 Jul 2020  638

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पूरी दुनिया कोरोना वायरस का डांसग झेलने को अभिशप्त है क्योंकि इसका संकट टला नहीं है. दुनियाभर के 213 देशों में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच डब्ल्यूएचओ ने एक बार फिर से कोरोना को लेकर गंभीर चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना से अभी ओर हालात खराब होने वाले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि दुनिया के कई सारे देश कोरोना से निपटने के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन एहतियात और उपाय की बात की जा रही है, उनका पालन नहीं किया जा रहा है. अमेरिका के साथ दक्षिणी अमेरिका भी इस महामारी की चपेट में अभी सबसे बुरी हालत में है. अमेरिका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और राष्ट्रपति ट्रंप में चल रही तनातनी के बीच संक्रमण के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं.जो लोग सोच रहे थे कि लॉकडाउन के बाद सब पहले जैसा होगा उन्हें और सचेत रहने की ज़रूरत है.