नेपाली थे भगवान राम : ओली
14 Jul 2020
678
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भगवान श्री राम को नेपाल के होने की बात करने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली विवादों के घेरे में फंसते दिख रहे हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिये विवादित बयान के बाद भारत में लोग बेहद नाराज़ हैं। ओली के मुताबिक भगवान राम नेपाली थे और मूल अयोध्या नेपाल में है। केपी शर्मा ओली हद से गुजरते हुए राम की जन्मस्थली अयोध्या को राम से जुड़ा हुआ नहीं बताया। साथ ही कहा कि असली अयोध्या तो नेपाल में है। ओली ने भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारत ने हिंदू संस्कृति का अतिक्रमण करते हुए नकली अयोध्या को दुनिया के सामने रखा। दरअसल नेपाल के प्रधानमंत्री अपने आवास पर ही प्रेस को संबोधित कर रहे थे। ओली के मुताबिक भगवान राम की असली जन्मस्थली नेपाल के वाल्मिकी आश्रम के पास है। ओली के इस बयान से साधु-संत समाज भी आहत है. साथ भी भारत सरकार भी इस गैरज़िम्मेदाराना बयान के बाद नाराज़ है. उम्मीद जताई जा रही है कि उकसावे में आकर ही ओली ने इस तरह का बयान दिया है. इसके बाद भारत और नेपाल के रिश्ते पर जो भी प्रभाव पड़ेगा उसके ज़िम्मेदार पीएम ओली जी होंगे.