दुनियाभर में कोरोना से पांच लाख 85 हजार 154 मरीजों की गई जान

 15 Jul 2020  589

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी बढ़ती ही जा रही है. दुनियाभर के देशों में इससे होने वाली मौतों के आंकड़े और संक्रमितों की संख्या लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. इस जानलेवा महामारी की चपेट में आकर अबतक  पांच लाख 85 हजार 154 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल मिलाकर कोविड-19 की वजह से दुनियाभरके हालात बदतर हैं. कोरोना की वैक्सीन और दवाई जल्द से जल्द बनाने के तमाम दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन इसका अनुकूल असर प्रभावी ढंग से सामने नहीं आ पाया है. दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से पांच लाख 81 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है. अमेरिका, ब्राजील और भारत दुनिया के तीन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बने हुए हैं. दुनिया के करीब आधे कोरोना मरीज इन्ही देशों में हैं और करीब 40 फीसदी से ज्यादा मौतें भी इन्ही देशों में हुई हैं. पूरी दुनिया में अब तक एक करोड़ 34 लाख 56 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 85 हजार 154 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 78 लाख 47 हजार 111 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. इस महामारी ने शारीरिक रूप से अस्वस्थ तो किया ही है अब इसका दुष्प्रभाव मानसिक रूप से भी पड़ने लगा है.