अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ भारतीयों ने ठोंका मुकदमा

 16 Jul 2020  595

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई मुसीबत में घिरते नज़र आ रहे हैं, क्योंकि अमेरिका में 174 भारतीय नागरिकों के एक समूह ने एच-1बी  पर हाल ही में उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में नए वीजा जारी करने पर इस के आखिर तक रोक लगा दी थी. दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका से विदेशी छात्रों को वापस भेजने के अपने फैसले पर भारी विरोध के बाद यू-टर्न लिया था. ट्रंप के खिलाफ दायर किये गए नए मुकदमे में अमेरिकी जिला न्यायालय में न्यायाधीश केतनजी ब्राउन जैक्सन ने बुधवार को लेबर सेक्रेटरी यूजीन स्कालिया के साथ सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिया और होमलैंड सिक्योरिटी के कार्यवाहक सचिव चाड एफ वुल्फ को समन जारी किया है. यह मुकदमा मंगलवार को अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर किया गया था. 174 लोगों के समूह की ओर से वकील द्वारा दायर मुकदमे में कहा गया है कि एच-1बी/एच-4 वीजा प्रतिबंध लगाने का आदेश संयुक्त राज्य अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है. कहा गया है यह आदेश परिवारों को अलग करता है और कांग्रेस को बदनाम करता है. मुकदमा नए एच-1बी या एच-4 वीजा जारी करने या नए एच-1बी  या एच-4 वीजा धारकों को गैरकानूनी घोषित करने की घोषणा के खिलाफ है. जाहिर है इस पूरे मामले को लेकर जिस तरह राष्ट्रपति ट्रंप के नाराज़गी उभरकर आई है ऐसे में इनसे निबटना उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती है यह तो वही जानते होंगे।