पाकिस्तान ने भी लगाया चीनी बीगो ऐप पर प्रतिबंध

 21 Jul 2020  716

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान ने चीन को झटका देते हुए बीगो ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है.  
पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने अपने खास दोस्‍त चीन को बड़ा झटका दिया है। भारत के बाद अब पाकिस्‍तान ने भी चीन के बीगोऐप को प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं टिकटॉक को अंतिम चेतावनी दी है। पाकिस्‍तान ने अश्‍लील और अनैतिक सामग्री द‍िखाने पर यह  प्रतिबंध लगाया है। इससे पहले पाकिस्‍तान ने गेमिंग ऐप पबजी पर भी बैन लगा दिया था। पिछले हफ्ते ही लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके टिकटॉक पर तत्‍काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि यह ऐप आधुनिक समय में बहुत बड़ी बुराई है। उन्‍होंने कहा कि टिकटॉक सो‍शल मीडिया पर प्रसिद्धी और रेटिंग की लालच में पोर्नोग्राफी का बड़ा स्रोत बन गया है। पाकिस्‍तान सरकार की ओर से जारी शिकायत में कहा गया है कि टिकटॉक और बीगो के बारे में समाज के विभिन्‍न तबकों से शिकायत मिली थी। भारत ने जिस तरह 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित किया था उसके बाद चीन की बौखलाहट देखते ही बनती थी. अब देखना है कि पाकिस्तान के इस कदम से चीन किस तरह की प्रतिक्रिया देता है.