अवैध संबंध ने ली मंत्री जी की कुर्सी
22 Jul 2020
771
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज रिश्तों को लेकर भी वैध और अवैध की बात की जाती है. दरअसल ये सिलसिला जा का नहीं है. ज़माने से लोग अवैध रिश्तों में बांधते रहे हैं. मगर अब खबर है कि अवैध रिश्ते की वजह से एक मंत्री को कुर्सी से हाथ धोना पड़ गया. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आव्रजन मंत्री को एक अधीनस्थ कर्मी के साथ अनैतिक संबंध रखने के कारण पद से हटा दिया है। अर्डर्न ने कहा कि आव्रजन रहा। यह महिला उनके अधीन एजेंसियों में से एक में काम करती थी। बाद में इस महिला को मंत्री लीस-गैलोवे के कार्यालय में नियुक्त किया गया। 41 वर्षीय लीस-गैलोवे ने कहा कि उन्हें अर्डर्न का फैसला स्वीकार है और उन्होंने अपने किए के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह सितंबर में होने वाले आम चुनाव में भी खड़े नहीं होंगे। लीस-गैलोवे ने बयान में कहा कि मैंने अपने पद पर रहते हुए पूरी तरह अनुचित तरीके से काम किया और मैं मंत्रिपद पर नहीं रह सकता। मात्र एक ही दिन पहले विपक्ष के सांसद एंड्रयू फैलोन ने कई महिलाओं को अश्लील तस्वीरें कथित रूप से भेजने के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया था। फैलोन ने हालांकि आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह अपनी इस गलती के लिए माफी मांगते हैं। अर्डर्न ने कहा कि उन्हें मंगलवार दोपहर को इन आरोपों की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने शाम को लीस-गैलोव से सवाल किए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों ने अंततः मुझे उन्हें मंत्री पद से हटाने को बाध्य किया। इस फैसले के बाद बाकी लोगों पर कितना असर पड़ता है यह तो उनकी सोच और संस्कार पर ही निर्भर है.