कोरोना से अबतक दुनिया भर में छह लाख 42 हज़ार से अधिक की मौत

 25 Jul 2020  661

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी आज विश्वव्यापी तौर पर जानलेवा साबित हो रही है. इसकी चपेट में आकर पूरी दुनिया में मरनेवालों का आंकड़ा अब छह लाख 42 हज़ार को भी पार कर गया है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हालांकि कोरोना से होने वालों मौतों की संख्या काफी हद तक कमी आई है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. दुनियाभर में अब तक एक करोड़ 59 लाख 40 हजार 379 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से छह लाख 42 हजार 688 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि दुनियाभर में अब तक 97 लाख 23 हजार 949 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. लेकिन अभी भी 55 लाख 73 हजार 742 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दुनियाभर में दो लाख 98 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान करीब सात हजार लोगों की मौत हुई है. बता दें कि दुनिया के 213 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था. उसके बाद इसने दुनियाभर के देशों को अपनी चपेट में ले लिया. अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और इन पांचों देशों में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अभी भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि निकट भविष्य में इसे किस तरह काबू में किया जा सकेगा.