डब्ल्यूएचओ ने दी कोरोना से सतर्क रहने की चेतावनी

 04 Aug 2020  566

संवाददाता/in24 न्यूज़.

पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी कोरोना का संकट आउट खतरा बरक़रार है. भारत में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी देखि जा रही है. यहां अब तक 18 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. दुनियाभर के देश कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और इसके जल्द आने की उम्मीद की जा रही है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि वैक्सीन की मजबूत दावेदारी के बावजूद कोरोना का प्रभावकारी इलाज अभी मिल पाना संभव नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि स्थिति अभी सामान्य होने में काफी वक्त लगेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ वैक्सीन के नतीजे उम्मीद के मुताबिक मिले हैं, लेकिन शायद कोरोना के प्रभावी इलाज की मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता. उन्होंने कहा कि दुनिया के हालात सामान्य होने में अभी बहुत वक्त लगेगा. डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस और आपातकालीन प्रमुख माइक रायन ने दुनिया की सरकारों पर जोर दिया कि उन्हें सख्त कदम उठाने होंगे. जाहिर है कोरोना को भगाने वाले वैक्सीन के आने तक सतर्क रहना ही फायदेमंद होगा.