अमेरिका में टिक टॉक का बंधेगा बोरिया बिस्तर

 07 Aug 2020  707

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन का लोकप्रिय चीनी ऐप टिक टॉक का बोरिया बिस्तर जल्द ही अमेरिका से बंधनेवाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश जारी कर 45 दिनों के अंदर चीनी ऐप्स वी चैट और टिकटॉक को बैन करने के लिए कहा है. ट्रंप ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक के मालिक बाइटडांस और टेनसेंट के साथ किसी भी लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस आदेश के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने कहा कि इस सप्ताह वह यू.एस. डिजिटल नेटवर्क से अविश्वसनीय चीनी ऐप को अलग करने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है, उन्होंने चीन के स्वामित्व वाले शार्ट वीडियो ऐप टिकटॉक और मैसेंजर ऐप वीचैट को देश के लिए खतरा बताया. आदेश में कहा गया है कि टिकटॉक ऐप का इस्तेमाल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा सकता है, इसलिए अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टिकटॉक के मालिक के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए. ट्रंप ने कहा कि वी चैट अपने यूजर्स के डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी पहुंचाता है. ट्रंप ने कहा कि इस सप्ताह वह  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प को टिक टॉक के यूएस कारोबार को खरीदने के लिए कहेंगे यदि 15 सितंबर तक ही हुआ तो टिकटॉक को बैन किया जायेगा. यानी साफ़ है कि भारत की तरह अब अमेरिका में भी चीनी ऐप्स के खिलाफ ज़मीन तैयार हो चुकी है.