टिकटॉक ने ट्रंप सरकार के खिलाफ किया मुकदमा
25 Aug 2020
638
संवाददाता/in24 न्यूज़।
चीन के वुहान शहर से निकला जानलेवा कोरोना वायरस आज दुनिया भर की परेशानी का सबब बना हुआ है. भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण भारी मात्रा में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के बाद चीनी ऐप को भी बैन किया गया. मगर टिकटॉक की वजह से आज अमेरिका में नया विवाद शुरू हो गया है. चीनी वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने सोमवार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है. टिकटॉक ने यह मुकदमा ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश को लेकर किया है, जिसमें टिकटॉक को देश में बैन करने की बात कही गई है. कंपनी ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों से पहले अपने चीन विरोधी बयानबाजी के व्यापक अभियान में इस बैन का इस्तेमाल किया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक और उसके एक कर्मचारी पैट्रिक रेयान द्वारा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ कैलिफोर्निया में फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. इस मुक़दमे में दलील दी गई है कि ट्रंप प्रशासन का आदेश लागू होने पर वह और उनके 1,500 सहयोगी अगले महीने अपनी नौकरी खो देंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बार-बार आरोप लगाया है कि चीनी इंटरनेट दिग्गज बाइटडांस के टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. 6 अगस्त को उन्होंने 45 दिनों के भीतर वीडियो ऐप के साथ लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश जारी किए थे. एक सप्ताह बाद उन्होंने एक और कार्यकारी आदेश जारी कर अमेरिका में कंपनी से अपनी संपत्ति बेचने के लिए 90 दिनों का समय दिया है. कंपनी ने कहा कि वह उस आदेश से हैरान थी, जिसमें कहा गया था कि बिना किसी तय प्रक्रिया के आदेश जारी किया गया था. टिकटॉक ने कहा कि हम सरकार पर हल्के में मुकदमा नहीं करते हैं लेकिन कार्यकारी आदेश में हमारे अमेरिकी कार्यों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. अब सवाल है कि टिकटॉक के इस कदम से राष्ट्रपति ट्रंप निबटते हैं.