कोरोना ने ली दुनिया के आठ लाख 46 हजार से अधिक की जान

 30 Aug 2020  620

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का जानलेवा कहर दुनिया भर में फैलता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. भारत, अमेरिका और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि अन्य देशों में इन देशों की तुलना में नए मामले कम सामने आ रहे हैं. पूरी दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के दो करोड़ 51 लाख 66 हजार 426 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से आठ लाख 46 हजार 777 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक करोड़ 75 लाख 7 हजार 890 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, हालांकि अभी भी दुनियाभर में 68 लाख 11 हजार 759 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे विश्व में दो लाख 66 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 6100 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां हर दिन 70 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही मौतों के मामले में भी अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है. इस महामारी ने आम लोगों को आर्थिक रूप से भी तोड़ने का काम किया है.