कोरोना ने अबतक ली आठ लाख 54 हज़ार से अधिक की जान

 01 Sep 2020  568
संवाददाता/in24 न्यूज़. 

जानलेवा महामारी कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. भारत, अमेरिका, ब्राज़ील और रूस दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है. जहां संक्रमितों की संख्या 10-10  लाख से ज्यादा है. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 56 लाख 33 लाख 194 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें आठ लाख 54 हज़ार 747 लोगों की मौत हो चुकी है.  वहीं एक करोड़ 79 लाख 38 हज़ार 980 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, हालाँकि दुनियाभर में अभी 68 लाख 39 हज़ार 467 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते 24 घंटों दौरान  दुनिया भर में दो लाख 59  हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं और 4500 से ज्यादा  जान गई है. पूरी दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. जहां अब तक 62 लाख 11 हज़ार 796 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 87 हज़ार 736 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अब तक 34 लाख 56 हज़ार 263 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, बता दें कि यहां अभी भी 25 लाख 67 हज़ार 797 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित बने हुए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 38 हज़ार 560 नए मामले सामने आये हैं और 512 लोगों की मौत हुई है. अब भी इस खतरनाक बीमारी लोगों को संक्रमित करता ही जा रहा है.