मस्जिद में ब्लास्ट से 11 की मौत
05 Sep 2020
617
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मस्जिद में ब्लास्ट होने से मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश के फतुल्लाह शहर की एक मस्जिद में नमाज के दौरान छह एयर कंडीशनर फटने से यह हादसा हुआ. 11 लोगों की मौत के साथ 40 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फतुल्लाह स्थित बैतस सलाम मस्जिद में शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट से बिलकुल पहले ही लोगों ने अपनी नमाज समाप्त की थी। सूत्रों के मुताबिक़ पहले एक एसी में स्पार्किंग की वजह से विस्फोट हुआ, जिसके बाद मस्जिद की अन्य एयर कंडीशनरों में भी विस्फोट हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि 27 पीड़ित गंभीर हालत में हैं। पीड़ितों में मस्जिद के इमाम सहित अन्य लोग 99 प्रतिशत जल गए और उन्हें गंभीर चोटों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि मस्जिद के नीचे से एक गैस पाइपलाइन गुजरती है। मस्जिद प्रबंध समिति ने हाल ही में पाइपलाइन के रिसाव की शिकायत दर्ज की थी, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से इसे नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि पाइप लाइन से गैस लीक हो गई थी और मस्जिद की खिड़कियां बंद होने की वजह से गैस अंदर ही जमा हो गई थी। फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट संभवत: स्पार्किंग के कारण हुआ। उन्हें संदेह है कि लीकेज हुई पाइपलाइन से जमा हुई गैस की वजह से विस्फोट हो सकता है। इस घटना के बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घायलों को बेहतर उपचार प्रदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बहरहाल, इस घटना की जांच के बाद ही असली वजह सामने आ पायेगी.